यह पुस्तक, ""नक्षत्र वन पूजा"" हमारी पहली पुस्तक ""नक्षत्र वन उपासना तथा वैदिक पद्धति,"" की सहायक पुस्तिका के रूप में पाठकों के सामने रखी जा रही है । यह दुर्लभ ज्ञान ज्योतिष और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक मार्गदर्शिका है । यह वैदिक ज्ञान को सरल भाषा में प्रस्तुत करती है और नक्षत्र वन बनाने में अति सहायक है ।
वैदिक ज्ञान का परिचय-पुस्तक वैदिक ज्ञान को सरल भाषा में प्रस्तुत करती है, जिससे यह ज्योतिष में रुचि रखने वाले लोगों और प्रकृति प्रेमियों दोनों के लिए सुलभ हो जाती है । नक्षत्र वन को बोने की सही प्रक्रिया - नक्षत्र आराध्य देव वृक्षों का वैदिक बीज मंत्रों के साथ वृक्षारोपण की संपूर्ण जानकारी । पुस्तक नक्षत्र वन के पीछे की जानकारी को विस्तार से बताती है, जिससे पाठकों को इसकी गहराई और जटिलता का पता चलता है ।
Hemswaroopa based in Gujarat is established in the gurukul tradition of Adi Shankaracharya. She practices a Sattvic lifestyle of Meditation & Satsang and teaches Vedantic Scriptures.